दीपावली मनायें पर पर्यावरण का भी रखें ख्याल : आनंदीबेन

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से आज दीपावली का पर्व बच्चों के साथ मिलकर मनाया और आवाहन किया कि प्रकाश पर्व को मिलजुल कर मनाने के साथ पर्यावरण का भी ध्यान दें।;

Update: 2019-10-27 15:02 GMT

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से आज दीपावली का पर्व बच्चों के साथ मिलकर मनाया और आवाहन किया कि प्रकाश पर्व को मिलजुल कर मनाने के साथ पर्यावरण का भी ध्यान दें।

श्रीमती पटेल ने राजभवन में प्रदेश के मंत्रियों, गणमान्य नागरिकों, वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की। इस अवसर पर राज्यपाल ने बच्चों को उपहार स्वरूप मिष्ठान वितरित किया तथा सभी के मंगलमय जीवन की कामना की।

राज्यपाल ने दीपावली की बधाई देते हुए कहा कि प्रकाश का पर्व सबको आनन्द एवं खुशियाँ दें। कोशिश करें कि दीपावली के आनन्द के साथ-साथ पर्यावरण की भी रक्षा हो। उन्होंने कहा कि यह प्रशंसा की बात है कि समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता आयी है।

इस अवसर पर राज्यपाल ने बच्चों को उपहार स्वरूप मिष्ठान वितरित किया तथा सभी के मंगलमय जीवन की कामना की। राज्यपाल ने दीपावली की बधाई देते हुए कहा कि प्रकाश का पर्व सबको आनन्द एवं खुशियाँ दें। कोशिश करें कि दीपावली के आनन्द के साथ-साथ पर्यावरण की भी रक्षा हो। उन्होंने कहा कि यह प्रशंसा की बात है कि समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता आयी है।

राज्यपाल से मुलाकात करने वालों में लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया, नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाती सिंह, सुल्तानपुर से विधायक सीताराम एवं देवमणि, प्रमुख सचिव नवनीत सहगल, लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति एसपी सिंह, किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एमएलबी भट्ट, छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर की कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता के अलावा वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।

Full View

Tags:    

Similar News