भारत द्वारा सीज फायर करना समझ से परे है : टीकाराम जूली

राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ चल रहे युद्ध में अचानक भारत द्वारा सीज फायर करना समझ से परे है;

Update: 2025-05-12 14:19 GMT

अलवर। राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ चल रहे युद्ध में अचानक भारत द्वारा सीज फायर करना समझ से परे है।

जूली ने सोमवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जब पाकिस्तान आतंकवाद को रोक नहीं पा रहा है, हमारी सेना लगातार माकुल जवाब दे रही हैं, ऐसे में अचानक सीज फायर करना समझ से परे है। उन्होंने कहा कि आखिर किन परिस्थितियों में सीज फायर किया गया इसके लिए सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने इस मामले में सर्वदलीय बैठक की मांग करते हुए संसदीय सत्र भी बुलाने की मांग की है। जिसमें सरकार पहलगाम की घटना से लेकर सीजफायर तक के बारे में अपना मत स्पष्ट करें और बताएं कि किन परिस्थितियों में सीज फायर किया गया। उन्होंने कहा कि जब हमारी सेना पाकिस्तान को माकूल जवाब दे रही है ऐसे में सीज फायर नहीं करना चाहिए क्योंकि भारतीय सेना ने उन्हें करारा जवाब दिया है और सीज फायर के बाद भी पाकिस्तान ने 3 घंटे बाद ही सीज फायर का उल्लंघन कर दिया।


उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हमेशा आतंकवाद को बढ़ावा देता है। आतंकवाद को कुचलना जरूरी है। पहलगांव की घटना माफ करने योग्य नहीं है।

 

Full View

Tags:    

Similar News