CBSE पेपर लीक मामले में जांच तेज, दिल्ली पुलिस ने की छापेमारी
सीबीएसई पेपर लीक मामले में पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है;
नई दिल्ली। सीबीएसई पेपर लीक मामले में पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है। जांच में जुटी दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम ने 25 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की है। इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर में 10 से अधिक ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी की।
#Delhi Police Crime Branch is conducting raids at various locations in Delhi over #CBSE paper leak.
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दो मामले दर्ज करके 12वीं कक्षा का अर्थशास्त्र का पेपर तथा 10वीं कक्षा का गणित का पेपर कथित रूप से लीक होने के मामले की जांच शुरू कर दी।
इस मामले के बाद सीबीएसई ने कहा है कि परीक्षा के लिए नई तारीखों का ऐलान जल्द किया जाएगा। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पेपर लीक की खबरों के बीच सीबीएसई ने घोषणा की है कि 10वीं कक्षा की गणित और 12वीं कक्षा की अर्थशास्त्र की परीक्षा दोबारा कराई जाएगी और तारीखों का ऐलान जल्द होगा।
आपको बता दें कि सीबीएसई ने बीते 23 मार्च को दिल्ली पुलिस को फैक्स के जरिए एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने पेपर लीक के पीछे राजेंद्र नगर में रहने वाले एक व्यक्ति का हाथ बताया था। शिकायत के मुताबिक यह व्यक्ति एक कोचिंग इंस्टीट्यूट चलाता है।
CBSE in a complaint to Delhi Police says it received a fax on March 23 naming a person from Rajinder Nagar behind CBSE paper leak. This person, as per the complaint, runs a coaching institute. pic.twitter.com/0KLQ3GIQry