सीबीआई से लोगों का भरोसा डगमगाया

उत्तर प्रदेश के पूर्व ऊर्जा मंत्री व सादाबाद के विधायक रामवीर उपाध्याय ने कहा कि देश की अतिप्रमुखर केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई में विभिन्न प्रकार के हस्तक्षेपों के कारण पहले भी काफी कुछ गलत व अनर्थ है;

Update: 2018-10-28 23:15 GMT

हाथरस। उत्तर प्रदेश के पूर्व ऊर्जा मंत्री व सादाबाद के विधायक रामवीर उपाध्याय ने कहा कि देश की अतिप्रमुखर केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) में विभिन्न प्रकार के हस्तक्षेपों के कारण पहले भी काफी कुछ गलत व अनर्थ होता रहा है। इस समय भी जो कुछ उठापठक हो रहा है, वह देश के लिए बहुत बड़ी चिंता की बात बन गई है, क्योंकि इन कारणों से जनता में कई तरह की भ्रांतियां पैदा हो रही हैं। 

बसपा विधायक ने कहा कि इस बहुचर्चित विषय पर मीडिया पर लगाता रहो रही बहसों से लोगों का सीबीआई के ऊपर से भरोसा काफी ज्यादा डगमगागया हुआ लगता है।

सीबीआई पर लोगों का भरोसा दोबारा से बहाल करने के लिए जरूरी है कि सर्वोच्च न्यायालय काफी विस्तार से तथा अतिप्रभावी रूप से वर्तमान संकट का संज्ञान ले।

उपाध्याय ने कहा कि सीबीआई में जो कुछ संकट छाया है, उसके लिए अफसरों से कहीं ज्यादा केंद्र की सरकार जिम्मेदार है, क्योंकि इनकी द्वेषपूर्ण, जातिवादीव सांप्रदायिकता पर आधारित नीतियों व कार्यकलापों ने सीबीआई ही नहीं, बल्कि हर उच्च सरकारी, संवैधानिक वस्वायत्त संस्थाओं को संकट वतनाव में डालर खा है। इसके संबंध में हरतरफ से लगातार आवाज भी उठती रही है।

उन्होंने कहा, "मगर जिस तरह से सीबीआई के डायरेक्टर आलोक वर्मा के घर के बाहर सेआईबी के अधिकारियों को वर्मा के निजी सुरक्षा गार्डो द्वारा घसीटते हुए घर के अंदर ले जाकर उन के साथ जो कृत्य किया है, वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है।"

Full View

Tags:    

Similar News