एसएससी पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई के हवाले

सरकार ने कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के मामले की सीबीआई से जांच कराने का आदेश देते हुए विरोध-प्रदर्शन कर रहे परीक्षार्थियों से आंदोलन समाप्त करने को कहा है

Update: 2018-03-06 00:52 GMT

नई दिल्ली। सरकार ने कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने का आदेश देते हुए विरोध-प्रदर्शन कर रहे परीक्षार्थियों से आंदोलन समाप्त करने को कहा है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज यहां संसद भवन परिसर में मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रदर्शनकारी छात्रों की मांग पूरी हो गई है। मामले की सीबीआई जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

हम उम्मीद करते हैं कि छात्र अब प्रदर्शन वापस ले लेंगे। इससे पहले रविवार को एसएससी ने संयुक्त स्नातक स्तरीय (चरण-दो) परीक्षा, 2017 का प्रश्न-पत्र कथित तौर पर लीक होने की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की सिफारिश करने का फैसला किया था। सोशल मीडिया पर प्रश्नपत्र लीक होने की बात वायरल होने के बाद एक सप्ताह से परीक्षार्थी राष्ट्रीय राजधानी में विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे। सिंह ने कहा कि विरोध-प्रदर्शन कर रहे छात्रों को अपने घर वापस जाना चाहिए। उधर छात्रों का प्रदर्शन जारी है।

छात्रों की मांग है कि पूरी प्रक्रिया की शुरू से जांच होनी चाहिए। भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के नेतृत्व में पार्टी सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल आज सुबह श्री सिंह से मिला और उन्हें मामले की सीबीआई जांच के आदेश देने के लिए धन्यवाद दिया। तिवारी ने बताया कि 17 से 22 फरवरी के बीच हुई सभी परीक्षाओं की जांच की जाएगी। सरकार भ्रष्टाचार बिल्कुल सहन नहीं करने की नीति के साथ काम कर रही है और इतनी जल्दी सीबीआई जांच के आदेश देना उसकी पुष्टि करता है।

सैकड़ों परीक्षार्थी यहां एसएससी के कार्यालय पर इस महीने की 27 तारीख से विरोध प्रदर्शन करते हुए मामले की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग कर रहे हैं। उनका प्रदर्शन सोमवार को भी जारी रहा। उन्होंने प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में परीक्षा का आयोजन करने वाली निजी संस्था पर आरोप लगाया है। प्रश्नपत्र लीक होने का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर वायरल होने से यह मामला प्रकाश में आया। इसके बाद देश भर में इस पर तीखी प्रतिक्रिया हुई।

सर्वोच्च न्यायालय कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) परीक्षा में कथित पेपर लीक मामले की अदालत की निगरानी में जांच कराए जाने संबंधी याचिका पर अगले सोमवार को सुनवाई करेगा। शीर्ष अदालत ने इस संबंध में पेशे से वकील मनोहर लाल शर्मा की एक जनहित याचिका की सुनवाई के लिए 12 मार्च की तारीख मुकर्रर की। श्री शर्मा ने पेपर लीक मामले की अदालत की निगरानी में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराए जाने की याचिका में मांग की है। 

Full View

Tags:    

Similar News