पटना उच्च न्यायालय के निगरानी में सीबीआई करेगी मुजफ्फरपुर रेप कांड की जांच
बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका अल्पावास गृह में बच्चियों के साथ बलात्कार के मामले की केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की जांच पटना उच्च न्यायालय के निगरानी में होगी;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-06 15:09 GMT
पटना। बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका अल्पावास गृह में बच्चियों के साथ बलात्कार के मामले की केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की जांच पटना उच्च न्यायालय के निगरानी में होगी ।
मुख्य न्यायाधीश राजेन्द्र मेनन और न्यायमूर्ति राजीव रंजन प्रसाद की खंडपीठ ने आज मामले की सीबीआई जांच की
निगरानी करने और दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए त्वरित अदालत का गठन करने के राज्य सरकार के अनुरोध को स्वीकार कर लिया तथा इस संबंध में सीबीआई को नोटिस भेजा है। मामले की अगली सुनवाई दो सप्ताह बाद होगी।