सीबीआई ने राजीव कुमार की गिरफ्तारी की मांगी अनुमति
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उच्चतम न्यायालय से शारदा चिट फंड घोटाले को लेकर कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार की गिरफ्तारी और उनसे हिरासती पूछताछ की शनिवार को अनुमति मांगी;
By : एजेंसी
Update: 2019-04-07 02:19 GMT
नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उच्चतम न्यायालय से शारदा चिट फंड घोटाले को लेकर कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार की गिरफ्तारी और उनसे हिरासती पूछताछ की शनिवार को अनुमति मांगी।
सीबीआई ने अपने आवेदन में शीर्ष अदालत से घोटाले के संबंध में श्री कुमार की गिरफ्तारी के लिए दिशानिर्देश जारी करने का अनुरोध किया है। सीबीआई ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य पुलिस तथा जांच एजेंसी के बीच टकराव के दौरान श्री कुमार का बचाव किया था।
सीबीआई ने अदालत से अपने उस आदेश को संशोधित करने का आग्रह किया जिससे श्री कुमार को गिरफ्तारी और अन्य कठोर कार्रवाई से रोका था।