बैंक धोखाधड़ी मामले में दिल्ली के पांच ठिकानों पर सीबीआई छापे
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बैंक धोखाधड़ी के मामले में दिल्ली के कम से कम पांच ठिकानों पर छापे मारे हैं;
By : एजेंसी
Update: 2021-01-05 07:44 GMT
नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बैंक धोखाधड़ी के मामले में दिल्ली के कम से कम पांच ठिकानों पर छापे मारे हैं।
सीबीआई प्रवक्ता ने सोमवार को यहां बताया कि जांच एजेंसी ने पंजाब नेशनल बैंक की शिकायत पर दिल्ली की एक कंपनी सोनियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड एवं अन्य के खिलाफ 168 करोड़ 73 लाख रुपए की कथित धोखाधड़ी को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज की थी।
जांच एजेंसी ने इस मामले में कंपनी एवं इससे जुड़े निदेशकों, गारंटर कुछ अज्ञात व्यक्तियों के दिल्ली स्थित पांच ठिकानों पर छापे मारे।