तृणमूल विधायक के होटल पर सीबीआई का छापा
सीबीअाई ने नारदा स्टिंग ऑपरेशन मामले में आज तृणमूल कांग्रेस विधायक और कोलकाता नगर निगम के उप महापौर इकबाल अहमद के सिटी होटल पर छापा मारा और उनसे पूछताछ की;
कोलकाता। केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीअाई)ने नारदा स्टिंग ऑपरेशन मामले में आज तृणमूल कांग्रेस विधायक और कोलकाता नगर निगम के उप महापौर इकबाल अहमद के सिटी होटल पर छापा मारा और उनसे पूछताछ की।
यह मामला नारदा न्यूज के सीईओ मैथ्यू सेमुअल से धनराशि लेने का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार की अगुवाई में चार अधिकारियों का एक दल सुबह न्यू बाजार क्षेत्र पहुंचा और घोटाला मामले में उनकी संलिप्तता के बारे में पूछताछ शुरू की।
बताया जाता है कि अहमद ने मैथ्यू अहमद से वर्ष 2014 में पांच लाख रूपए लिए थे और कईं तृणमूल नेताओं काे पत्रकारों से यह कहकर मिलवाया कि ये व्यापारी हैं।
सीबीआई ने एक प्राथमिकी दर्ज की थी जिसमे तृणमूल के 12 नेताओं के नाम हैं जिनमें मंत्री, सांसद, विधायक और भारतीय पुलिस सेवा के एक अधिकारी का नाम है।