हमीरपुर एवं बांदा में खनन माफियाओं के ठिकानों पर सीबीआई का छापा
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में मौरंग एवं बालू के अवैध खनन मामले की जांच के मद्देनजर आज सीबीआई टीम ने हमीरपुर एवं बांदा में खनन माफियाअों के ठिकानों पर छापा मारकर अभिलेखों को कब्जे में लेकर छानबीन की;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-05 00:24 GMT
हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में मौरंग एवं बालू के अवैध खनन मामले की जांच के मद्देनजर आज केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) टीम ने हमीरपुर एवं बांदा में खनन माफियाअों के ठिकानों पर छापा मारकर अभिलेखों को कब्जे में लेकर छानबीन की।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक मैारंग एवं बालू के अवैध खनन में सीबीआई का अब माफियाओं पर शिकंजा कसता जा रहा है। चार दिन पहले भी जिले के तत्कालीन जिलाधिकारी और अपर जिलाधिकारी को भी तलब किया था।
सीबीआई के तीन सदस्यीय दल ने यहां चुनाव कार्यालय जाकर उनके दायरे में आने वाले हमीरपुर के चार और बांदा के पांच राजनीतिक दलों के अभिलेखों को अपने कब्जे में लेकर उनके द्वारा दर्शायी गयी संपत्ति के ब्यौरे को लेकर गहराई से छानबीन शुरु कर दी है।