CBI मथुरा जवाहरबाग कांड की जांच करेगा : इलाहाबाद हाई कोर्ट

इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा बहुचर्चित मथुरा जवाहरबाग कांड की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) से कराये जाने के आदेश दिये जाने से उत्तर प्रदेश सरकार काे करारा झटका लगा है ।;

Update: 2017-03-02 11:57 GMT

इलाहाबाद।  इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा बहुचर्चित मथुरा जवाहरबाग कांड की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) से कराये जाने के आदेश दिये जाने से उत्तर प्रदेश सरकार काे करारा झटका लगा है । मुख्य न्यायाधीश डी बी भोसले और न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा की पीठ ने विजय पाल सिंह तोमर की याचिका पर आज यह आदेश दिया।

न्यायालय ने जांच निर्धारित समय में पूरा करने तथा इसके लिये सीबीआई की विशेष जांच दल गठित करने के आदेश दिये हैं। मथुरा के जवाहर बाग में उपद्रवियों और पुलिस के बीच हुए सशस्त्र संघर्ष में 29 लोगों की मृत्यु हो गयी थी जिसमें एक पुलिस उपाधीक्षक शामिल था।

पीठ ने सुबह दस बजे बहुचर्चित मथुरा जवाहरबाग कांड की जांच सीबीआई से कराये जाने के आदेश दिये । इसे उत्तर प्रदेश सरकार के लिये करारा झटका माना जा रहा है। सूबे में राज्य विधानसभा के दो चरणों में अभी मतदान होना है । 
 

Tags:    

Similar News