असम में कोयला घोटाले की सीबीआई जांच

असम सरकार ने बराक घाटी कोयला घोटाले की जांच का जिम्मा केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने का निर्णय लिया है;

Update: 2018-07-16 01:04 GMT

गुवाहाटी। असम सरकार ने बराक घाटी कोयला घोटाले की जांच का जिम्मा केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने का निर्णय लिया है। 

मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने रविवार को मुख्य सचिव और गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को कोयला घोटाले की जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंपने के लिए अावश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने पूरी तरह से निष्पक्ष और विस्तृत जांच सुनिश्चित करने के लिए इस आशय के निर्देश दिये ताकि कोयला घोटाले की सच्चाई का पता लगाया जा सके और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जा सके।

श्री सोनोवाल ने कोयला घोटाले में अब्दुल अहद नामक एक आरोपी की गिरफ्तारी के तुरंत बाद एक बयान जारी कर कहा कि राज्य सरकार ने इस मामले को सीबीआई को सौंपने का निर्णय लिया है ताकि घोटाले की निष्पक्ष और विस्तृत जांच की जा सके। 

Full View

Tags:    

Similar News