सीबीआई ने मंगल एग्रो प्रोडक्ट लिमिटेड के ठिकानों पर मारा छापा
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गरीब निवेशकों से गैर कानूनी तरीके से पैसा इकट्ठा करने वाली चिट फंड कंपनी मंगलम एग्रो प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड और उसके निदेशकों के घरों मारे;
कोलकाता। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गरीब निवेशकों से गैर कानूनी तरीके से पैसा इकट्ठा करने वाली चिट फंड कंपनी मंगलम एग्रो प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड और उसके निदेशकों के घरों और कार्यालयों पर छापे मारे और कई गोपनीय दस्तावेज जब्त किए हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीबीआई के लगभग 40 अधिकारियों की छह टीमों ने गुरुवार को दक्षिण कोलकाता के बेहला, मध्य कोलकाता में और उत्तर 24 परागना जिले के बरसात में स्थित मंगलम एग्रो प्रोडक्ट के कार्यालयों तथा निदेशकों के चिट फंड ठिकानों पर छापा मारा।
सीबीआई की यह कार्रवाई चिट फंड कंपनी के भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के निर्देशों की अवहेलना कर गरीब निवेशकों से पैसा जमा करने की खुलासे के बाद हुई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीबीआई जानना चाहती है कि कंपनी ने अब तक निवेशकों का कितना पैसा जमा किया है।