बंगाल में हिंसक घटनाओं की सीबीआई जांच की मांग

भाजपा के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के बाद हुई हिंसक घटनाओं की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो से कराने की मांग को लेकर मंगलवार को उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया

Update: 2021-05-05 00:53 GMT

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के बाद हुई हिंसक घटनाओं की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो से कराने की मांग को लेकर मंगलवार को उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया।

श्री भाटिया ने उच्चतम न्यायालय से राज्य सरकार को अपराधियों के विरुद्ध की गयी कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट सौंपने का निर्देश देने की भी मांग की।

उन्होंने न्यायालय में याचिका दाखिल करने के बाद ट्वीट कर कहा कि जघन्य हिंसा, हत्या और बलात्कार की घटनायें पश्चिम बंगाल में हो रही हैं। कथित रूप से तृणमूल कांग्रेस के गुंडों की ओर से की जा रही हिंसक घटनायें मानवाधिकार का घोर उल्लंघन हैं। ममता बनर्जी ने लोगों की रक्षा करने की संवैधानिक शपथ ली है जिसे उन्हें पूरा करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि आम नागरिक की हत्या से लोकतंत्र को गहरा खतरा पैदा हो गया है।

Full View

Tags:    

Similar News