मेहुल चोकसी के लापता होने की खबरों को लेकर सीबीआई कर रही पुष्टि
पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में अभियुक्त गीतांजलि ग्रुप के चेयरमैन मेहुल चोकसी के लापता होने की खबरें आ रही;
नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में अभियुक्त गीतांजलि ग्रुप के चेयरमैन मेहुल चोकसी के लापता होने की खबरें आ रही हैं।
ऐसे में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को कहा कि आगे की कार्रवाई करने के लिए इस रिपोर्ट की जांच की जाएगी। सीबीआई के एक सूत्र ने कहा कि सीबीआई इंटरपोल सहित औपचारिक और अनौपचारिक चैनलों के माध्यम से आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए रिपोटरें की जांच करने की कोशिश कर रही है।
एंटीगुआ से हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के लापता होने की बात पर स्थानीय मीडिया एंटीगुआ न्यूज रूम डॉट कॉम ने अपनी रिपोर्ट में कहा, '' एंटीगुआ और बारबूडा के रॉयल पुलिस फोर्स के कमीश्नर एटली रॉडने के यह कहे जाने के बाद कि पुलिस बल वर्तमान में उस भारतीय व्यवसायी के ठिकाने का पता लगा रही है, जिसके इस समय लापता होने की अफवाह है। ''
इसके बाद सीबीआई की यह टिप्पणी आई है।
चोकसी और उनके भतीजे नीरव मोदी पर कुछ बैंक अधिकारियों के साथ मिलकर पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के साथ कथित तौर पर 13,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है। चोकसी 4 जनवरी, 2018 से एंटीगुआ और बरबूडा में रह रहा था। उसके पास वहां की नागरिकता भी है, जिसे उसने अपने इंवेस्टमेंट प्रोग्राम के माध्यम से प्राप्त किया है।