केजरीवाल को तिहाड़ जेल से लेकर कोर्ट पहुंची सीबीआई, आज सुप्रीम कोर्ट में जमानत अर्जी पर सुनवाई

दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में आरोपी बनाए अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल से लेकर सीबीआई उन्हें कोर्ट पहुंची है

Update: 2024-06-26 10:34 GMT

नई दिल्ली।  दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में आरोपी बनाए अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल से लेकर सीबीआई उन्हें कोर्ट पहुंची है। केजरीवाल को आज राउज एवेन्यू कोर्ट में अवकाशकालीन पीठ के न्यायाधीश अमिताभ रावत के समक्ष पेश किया जाएगा। केंद्रीय जांच एजेंसी अदालत से केजरीवाल की कस्टडी मांग सकती है।

सुप्रीम कोर्ट में आज ही केजरीवाल की उस याचिका पर सुनवाई करेगा जिसमें उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा अपनी जमानत पर रोक लगाने वाले आदेश को चुनौती दी है।

बता दें कि दिल्ली शराब घोटाला केस में सीबीआई और ईडी दोनों ने एफआईआर दर्ज की है और दोनों एजेंसियां अलग अलग जांच कर रही हैं. ईडी मामले में केजरीवाल पहले से ही 3 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में हैं।

Full View

Tags:    

Similar News