सीबीआई ने दीपक तलवार को गिरफ्तार किया

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आज कॉरपोरेट लॉबिस्ट दीपक तलवार को एक अवैध विमानन सौदे से जुड़े मामले में गिरफ्तार कर लिया;

Update: 2019-07-26 16:17 GMT

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आज कॉरपोरेट लॉबिस्ट दीपक तलवार को एक अवैध विमानन सौदे से जुड़े मामले में गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली की एक अदालत द्वारा अग्रिम जमानत से इनकार किए जाने के बाद तलवार को गिरफ्तार किया गया। 

विशेष सीबीआई न्यायाधीश अनिल कुमार सिसोदिया ने तलवार द्वारा दायर याचिका को अस्वीकार कर दिया।

इस याचिका को तलवार के वकील तनवीर अहमद मीर ने दाखिल किया था।

तलवार वर्तमान में प्र्वतन निदेशालय द्वारा दाखिल मामले में तिहाड़ जेल में है। तलवार को अदालत के समक्ष प्रस्तुत किया गया था।

सुनवाई के दौरान सीबीआई ने अदालत से कहा कि वह तलवार का सामना दस्तावेजों से कराना चाहते हैं।

तलवार के वकील ने तर्क दिया कि गिरफ्तारी से पहले, अरेस्ट मेमो अनिवार्य गाइडलाइंस का उल्लंघन है।

उन्होंने कहा, "रिकॉर्ड पर कोई रिपोर्ट नहीं रखी गई है।"

मीर ने कहा, "तलवार बीमार है। उसे मधुमेह है और बाईपास सर्जरी हुई है। अगर उसे हिरासत में भेजा जाता है तो उसे वकील व उसके परिवार से मिलने की अनुमति होनी चाहिए।"

अभियोजन पक्ष ने आरोप लगाया कि तलवार ने कथित तौर पर विदेशी निजी एयरलाइंस के पक्ष में बिचौलिए का कार्य किया, जिससे राष्ट्रीय वाहक एयर इंडिया को भारी नुकसान हुआ।

Full View

Tags:    

Similar News