सीबीआई ने सीजीएचएस मामले में फरार आरोपी को किया गिरफ्तार
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को कहा कि उसने केंद्र सरकार के समूह आवास (सीजीएचएस) मामलों में एक फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है;
By : एजेंसी
Update: 2021-08-25 07:20 GMT
नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को कहा कि उसने केंद्र सरकार के समूह आवास (सीजीएचएस) मामलों में एक फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। सीबीआई के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि एजेंसी ने गोकुल चंद अग्रवाल को राष्ट्रीय राजधानी के रोहिणी इलाके से गिरफ्तार किया है।
अग्रवाल, जिसकी भूमिका 18 मामलों में पाई गई थी, नवंबर 2018 से फरार था।
उन्होंने कहा, "उन्हें कुछ मामलों में दोषी भी ठहराया गया था और लगभग 12 मामलों में सुनवाई चल रही है।"
एजेंसी के प्रवक्ता ने कहा कि अग्रवाल को एक अदालत के समक्ष पेश किया गया, जिसने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।