दिल्ली : प्रसाद नगर थाने का हवलदार, एक वकील सीबीआई ने पकड़े, रिश्वत मांगने का आरोप

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने शनिवार को मध्य दिल्ली जिले के प्रसाद नगर थाने में तैनात एक हवलदार सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।;

Update: 2020-03-15 12:58 GMT

नई दिल्ली | केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने शनिवार को मध्य दिल्ली जिले के प्रसाद नगर थाने में तैनात एक हवलदार सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों में एक वकील भी है। ये दोनों मिलकर एक आरोपी को छोड़ने/छुड़वा देने की एवज में एक लाख रुपये रिश्वत मांग रहे थे।

सीबीआई की टीम द्वारा हवलदार के साथ वकील को गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि रविवार देर रात आईएएनएस से मध्य जिला डीसीपी संजय भाटिया ने की। उन्होंने बताया, "गिरफ्तार हवलदार का नाम सत्य नारायण है। उसके साथ गिरफ्तार वकील का नाम सोनी है। दोनों मिलकर एक शख्स से एक लाख रुपये रिश्वत की मांग कर रहे थे। जो शख्स सीबीआई का शिकायतकर्ता बना है दरअसल वो प्रसाद नगर थाने में दर्ज जेवरात चोरी के एक मामले में आरोपी है।"

डीसीपी के अनुसार, "प्रसाद नगर थाने में 22 जनवरी 2020 को एफआईआर नंबर 21 पर चोरी का मामला दर्ज किया गया था। एफआईआर के मुताबिक चोरी सोने के जेवरात की हुई थी। इस मामले की तफ्तीश हवलदार सत्य नारायण के पास थी। हवलदार एक वकील के जरिये चोरी के मामले के आरोपी से एक लाख रुपये मांग रहा था। संदिग्ध ने रिश्वत मांगने की शिकायत सीबीआई से कर दी।"

जिला पुलिस के मुताबिक, "शनिवार दिन के वक्त सीबीआई की टीम ने पहले आरोपी वकील को गिरफ्तार किया। रात के वक्त सीबीआई की टीम ने प्रसाद नगर थाने में तैनात हवलदार सत्य नारायण को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी हवलदार के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिये गये हैं। विभागीय जांच और सीबीआई से मिले दस्तावेजों के आधार पर आरोपी हवलदार के खिलाफ दिल्ली पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी।"

Full View

Tags:    

Similar News