फिल्म 'बोगन' के आगामी तेलुगू रीमेक में नजर आएंगी कैथरीन ट्रेसा

 अभिनेत्री कैथरीन ट्रेसा को तमिल फिल्म 'बोगन' के आगामी तेलुगू रीमेक में बतौर मुख्य नायिका साइन किया गया है;

Update: 2017-08-28 12:26 GMT

 चेन्नई। अभिनेत्री कैथरीन ट्रेसा को तमिल फिल्म 'बोगन' के आगामी तेलुगू रीमेक में बतौर मुख्य नायिका साइन किया गया है। 

हालांकि, फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है। 

फिल्म की यूनिट से जुड़े एक सूत्र ने बताया, "मूल फिल्म में हंसिका द्वारा निभाई गई भूमिका को कैथरीन निभाएंगी। जैसा कि उन्हें 'बोगन' बेहद पसंद है, उन्हें इस प्रोजेक्ट के लिए लिया गया है।"

अभिनेत्री की जोड़ी रवि तेजा के साथ बनेगी। इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण ही करेंगे, जो मूल फिल्म को भी निर्देशित कर चुके हैं। 

रीमेक फिल्म की शूटिंग नवंबर से शुरू होगी। 
 

Tags:    

Similar News