शराब के असली धंधेबाजों को पकड़ें : नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज एक बार फिर अधिकारियों को शराब के असली धंधेबाजों को पकड़ने की हिदायत दी;

Update: 2022-12-31 21:24 GMT

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज एक बार फिर अधिकारियों को शराब के असली धंधेबाजों को पकड़ने की हिदायत दी।

श्री कुमार ने शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कृष्ण बल्लभ सहाय की जयंत पर अयोजित राजकीय समारोह में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत के दौरान जहरीली शराब कांड के अभियुक्त की हुई गिरफ्तरी के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि जो कुछ हुआ उसको लेकर सरकार गंभीर है। दाेनों विभाग के अधिकारी इसको देख रहे हैं। एक-एक चीज की जांच हो रही है कि यह कैसे हुआ। उन्होंने अधिकारियों को एक-एक चीज पर नजर रखने का निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ज्यादातर लोग शरबबंदी के पक्ष में हैं। कुछ लोग गड़बड़ करने वाले होते हैं, जिन पर कार्रवाई की जाती है। कई बार जिनके पास इसको रोकने की जिममेवारी होती है वह भी ठीक ढंग से काम नहीं करते हैं तो उन पर भी कार्रवाई होती है। आजकल शराब की सप्लाई करने वाले बाहरी एवं यहां के लोग रोज पकड़े जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि शराब के असली धंधेबाजों को ढूंढकर पकड़िये।

Full View

Tags:    

Similar News