चाकू दिखाकर नकदी की लूट, 2 आरोपी गिरफ्तार
राजधानी में लूट और चोरी की घटनांए बढ़ते जा रही हैं । ऐसे ही एक मामले में पुलिस ने डंगनिया के शांति विहार कालोनी में किराये का मकान लेकर रह रहे युवक के साथ हुई लूट के मामले को सुलझा लिया हैं;
रायपुर। राजधानी में लूट और चोरी की घटनांए बढ़ते जा रही हैं। ऐसे ही एक मामले में पुलिस ने डंगनिया के शांति विहार कालोनी में किराये का मकान लेकर रह रहे युवक के साथ हुई लूट के मामले को सुलझा लिया हैं। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार लूट की घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त चाकू को बरामद कर लिया हैं ।
प्रार्थी विनय दोहरे पिता रोहिताश दोहरे उम्र 21 साल सा. शांति विहार कालोनी डंगनिया शीला शर्मा का किराया का मकान थाना डी डी नगर रायपुर छ.ग ने बताया की वह अपने दोस्त के साथ डगनिया जा रहा था सिटी डेन्टल क्लैनिक के पास पहुंचा ही था की दो अज्ञात लडके आये और प्रार्थी को अपने पास रखे चाकू को दिखा कर उसके पास रखे तीन हजार रूपये नगदी को लेकर चले गये प्रार्थी के दोस्त के द्धारा बताया की एक आरोपी को निकेत मोदक है जो डगनिया में रहता है एंव एक का नाम आयुष जैन है रोहिणीपुरम मे रहता है प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना डी डी नगर मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी डी.डी.नगर के नेतृत्व में पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ कर घटना में संलिप्त आरोपी निकेत मोदक एवं आयुष जैन की पतासाजी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर उनके कब्जे से घटना मे प्रयुक्त चाकू जप्त कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।