अवैध खनन रुकवाने गए दल पर हमला करने मामले में प्रकरण दर्ज
मध्यप्रदेश के इंदौर की तेजाजी नगर पुलिस ने अवैध खनन रोकने गये प्रशासनिक बल पर हमले के आरोप में दो नामज़द आरोपियों सहित अन्य के खिलाफ एक आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-20 10:48 GMT
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर की तेजाजी नगर पुलिस ने अवैध खनन रोकने गये प्रशासनिक बल पर हमले के आरोप में दो नामज़द आरोपियों सहित अन्य के खिलाफ एक आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कल अवैध उत्खनन की एक सूचना पर खनन, राजस्व और पुलिस बल का एक दल संयुक्त रुप से कार्रवाई करने पहुंचा था। राउ बायपास के नजदीक केलोद करताल पहुंचे बल को कुछ लोग अवैध खनन करते हुए मिले थे। जिन्हें रोकते हुए प्रशासनिक दल ने वहां से अवैध खनन में प्रयुक्त एक दो पोकलैंड मशीन, एक डम्फर को जप्त किया है। इसी दौरान प्रशासनिक दल पर अचानक हमला कर दिया गया।
इस मामले में पुलिस ने आरोपी कुणाल पटवारी और चेतन पटवारी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।