भिंड में दुष्कर्म के आरोपी पर मामला दर्ज
मध्यप्रदेश के भिंड जिले की देहात थाना पुलिस ने एक किशोरी से दुष्कर्म के मामले में आरोपी युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया
By : एजेंसी
Update: 2018-12-02 11:51 GMT
भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले की देहात थाना पुलिस ने एक किशोरी से दुष्कर्म के मामले में आरोपी युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कीरतपुरा निवासी कुलदीप सिंह भदौरिया ने गांव की ही एक किशोरी के साथ करीब एक महीने पहले अपने ट्यूबवेल पर दुष्कर्म किया। साथ ही उसके फोटो और वीडियो बनाए और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी।
लेकिन बाद में आरोपी ने फोटो वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। किशोरी की शिकायत पर कल आरोपी कुलदीप सिंह भदौरिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।