दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज
नवविवाहिता को दहेज के लिये प्रताड़ित करने के मामले में पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने ससुरालियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर प्रकरण को जांच में ले लिया है, घटना खरसिया थाना क्षेत्र की है।.....;
रायगढ़। नवविवाहिता को दहेज के लिये प्रताड़ित करने के मामले में पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने ससुरालियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर प्रकरण को जांच में ले लिया है, घटना खरसिया थाना क्षेत्र की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम देहजरी (खरसिया) में रहने वाली 22 वर्षीय महिला ने अपने पति, सास, जेठ, जेठानी, चाची सास के विरूद्ध दहेज की मांग कर प्रताडित करने संबंधी रिपोर्ट थाना खरसिया में की हे जिसकी जांच में पीडित महिला, उसके माता-पिता एवं स्वतंत्र साक्षियों का बयान लिया गया, जिसमें पाया गया कि, ग्राम देहजरी की रहने वाली 21 वर्षीय युवती का विवाह अप्रैल 2016 में ग्राम छोटे डुमरपाली निवासी चैतन डनसेना के साथ सामाजिक रीति रिवाज के साथ हुआ था ।
विवाह में युवती के माता-पिता अपने स्वेच्छा से अलमारी टी.वी. कूलर फ्रीज, सायकल आदि दिेये थे, जिसे लेकर युवती के पति, सास श्रीमतिशांति बाई, जेठ परमेश्वर जेठानी श्रीमति गायत्री, चाची सास श्रीमति रूपुंगा दहेज का सामान बहुत कम है कहकर ताना देते थे, करीब 2 माह तक पति के साथ अच्छे से रही, उसके बाद इसकी सास, जेठ, जेठानी इसके पति को मारने पीटने का धमकी देकर इसके साथ रहना बंद करा दिये ।