फर्रुखाबाद में सुभाष बाथम की पत्नी की हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में बेटी के जन्मदिन पर बुलाकर बच्चों को बंधक बनाने वाले मारे गए बदमाश सुभाष बाथम की पत्नी की हत्या के मामले में करीब 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करया गया है;

Update: 2020-02-01 01:14 GMT

फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में बेटी के जन्मदिन पर बुलाकर बच्चों को बंधक बनाने वाले मारे गए बदमाश सुभाष बाथम की पत्नी की हत्या के मामले में करीब 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करया गया है।

पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार मिश्रा ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया बच्चों को मुक्त कराने के बाद गुरुवार देर रात वहां मौजूद ग्रामीणों की भीड़ ने बदमाश सुभाष बाथम की पत्नी रुबी पर हमला कर दिया था। गंभीर हालत में रुबी का अस्पताल भेजा गया जहां उसकी मृत्यु हो गई थी।

उन्होंने बताया कि इस मामले में मोहम्मदाबाद कोतवाली में करीब 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News