राहुल के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में मामला दर्ज
फेसबुक के माध्यम से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी की छवि को धूमिल करने के आरोप में उत्तर प्रदेश के मथुरा में दो अलग अलग थानों में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है;
मथुरा। फेसबुक के माध्यम से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी की छवि को धूमिल करने के आरोप में उत्तर प्रदेश के मथुरा में दो अलग अलग थानों में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि जनकपुरी महोली रोड निवासी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मुकेश धनगर ने मथुरा कोतवाली में दर्ज रिपोट में कहा है कि 17 अप्रैल को दोपहर साढ़े 12 बजे जब उन्होंने अपनी फेसबुक खोली तो पाया कि कोतवाली मथुरा के श्यामघाट बंगाली घाट निवासी भूपेन्द्र चतुर्वेदी उर्फ गप्पी ने अपनी फेसबुक आईडी पर श्री गांधी के लिए अभद्र भाषा का वीडियो बनाकर वायरल किया है। जिसे देखकर उनकी भावनाये आहत हुई हैं।
उन्होंने रिपोर्ट में कहा है कि भूपेन्द्र चतुर्वेदी के इस कृत्य से अनगिनत कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों की भावनाएं भी आहत हुई हैं। श्री चतुर्वेदी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी की छवि घूमिल की है।
इस मामले में पुलिस ने भूपेन्द्र चतुर्वेदी के खिलाफ धारा 295-ए आईपीसी एवं सूचना प्रौद्योगिकी(संशोधन) अधिनियम 2008 की उपधारा 66 के अन्तर्गत 17 अप्रैल को मुकदमा दर्ज किया है।
सूत्रों ने बताया कि 17 अप्रैल को ही कोतवाली मथुरा में एक और रिपोर्ट सुभाष नगर होलीगेट निवासी और महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उमेश शर्मा ने सोंख निवासी चौधरी सांकेत अग्रवाल खिलाफ दर्ज कराई गई है। रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि 17 अप्रैल को अपरान्ह दो बजे जब उन्होंने अपना मोबाइल फेसबुक खोला तो पाया कि चौधरी सांकेत अग्रवाल ने अपनी फेसबुक एकाउन्ट पर श्री राहुल गांधी की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से जानबूझकर अमर्यादित पोस्ट डाली है। जिसे देखकर उन्हें (उमेश शर्मा) न केवल बेहद दुःख हुआ है बल्कि उनकी और तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भावनाएं भी आहत हुई हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने चौधरी सांकेत अग्रवाल के खिलाफ धारा 295-ए आईपीसी एवं सूचना प्रौद्योगिकी(संशोधन) अधिनियम 2008 की उपधारा 66 के अन्तर्गत 17 अप्रैल को मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस अधीक्षक(शहर) अशोक कुमार मीणा ने बताया कि दोनों ही आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।