फडणवीस को बदनाम करने के आरोप 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस जब बिटको अस्पताल का दौरा कर रहे थे, तो कुछ लोगों ने उनका वीडियो बना लिया था तथा कई टिप्पणियों के साथ उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया;
नाशिक। महाराष्ट्र के नाशिक में पुलिस ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस के बिटको अस्पताल के दौरे के दौरान का वीडियो बनाकर कथित तौर पर सोशल मीडिया पर बदनाम करने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
उल्लेखनीय है कि श्री फडणवीस ने गत शुक्रवार को बिटको अस्पताल का दौरा कर यहां की चिकित्सा सुविधाओं को निरीक्षण किया था तथा नासिक नगर निगम के अधिकारियों को कुछ कमियों को दूर करने के लिए निर्देश दिया था।यही नहीं उन्होंने निजी उद्योगों से बात कर नासिक के लिए गैस टैंकर भी उपलब्ध कराए थे।
श्री फडणवीस जब बिटको अस्पताल का दौरा कर रहे थे, तो कुछ लोगों ने उनका वीडियो बना लिया था तथा कई टिप्पणियों के साथ उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष हेमंत गायकवाड़ ने इस संबंध में शनिवार को पुलिस से शिकायत की थी।