मिलावट पर व्यापारी के खिलाफ मामला दर्ज
मध्यप्रदेश खाद्य सुरक्षा विभाग की नीमच इकाई ने एक स्थानीय पोस्त दाना व्यापारी के खिलाफ अमानक सामान बेचने पर मामला दर्ज कराया;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-10 16:55 GMT
नीमच। मध्यप्रदेश खाद्य सुरक्षा विभाग की नीमच इकाई ने एक स्थानीय पोस्त दाना व्यापारी के खिलाफ अमानक सामान बेचने पर मामला दर्ज कराया है।
व्यापारी ललित कोठारी के विरुद्ध मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी न्यायालय में खाद्य सुरक्षा एवम मानक अधिनियम 2006 की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध करवाया गया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, छह अक्टूबर 2018 को व्यापारी के यहां की गई जांच में मिले ढाई क्विंटल पोस्ता दाना से नमूना लेकर राज्य प्रयोगशाला में जाँच के लिए भेजा गया था। ये अमानक पाया गया। फर्म के पास टर्नओवर के लिहाज से जरूरी लायसेंस भी नही पाया गया था।
इस फर्म के यहाँ वर्ष 2015 में की गई जाँच में अमानक धनिया भी पाया गया था।