भाजपा विधायक समेत 10 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित लोनी इलाके से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर और उनके 10 साथियों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया;

Update: 2019-11-28 12:48 GMT

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित लोनी इलाके से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर और उनके 10 साथियों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है।

नंदकिशोर गुर्जर पर एक फूड स्पेक्टर के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया गया है।

पुलिस अधीक्षक देहात नीरज कुमार ने बताया कि दो दिन पहले लोनी के विधायक का फूड इंस्पेक्टर के कार्यालय में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था और इसी विवाद के चलते दोनों में हाथापाई हुई। विधायक समेत करीब 10 लोगों के खिलाफ सरकारी कार्यालय में घुसकर मारपीट करने और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Full View

Tags:    

Similar News