फंड घोटाले में तीन सरपंचों तथा तीन पंचायत अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज

अटारी विधानसभा हलके के कई गांवों में पंचायत फंडों में हुए घोटाले में तीन सरपंचों तथा तीन पंचायत अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है;

Update: 2017-04-18 16:31 GMT

अमृतसर| अटारी विधानसभा हलके के कई गांवों में पंचायत फंडों में हुए घोटाले में तीन सरपंचों तथा तीन पंचायत अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
जिला विकास और पंचायत अधिकारी (डीडीपीओ) इकबालजीत सिंह ने बताया कि 42 लाख रुपए के गबन सम्बन्धित तत्कालीन बीबीपीओ तजिन्दर कुमार, पंचायत सचिव भुपिन्दर सिंह, सचिव सतपाल सिंह, बासरके सरपंच सविन्दर सिंह, कोटली नसीर खान के सरपंच अमनदीप सिंह और दाउके की सरपंच मनजीत कौर विरुद्ध धारा 409, 420, 467, 468, 471 और 120 बी के तहत पुलिस थाना घरिंडा में मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि उक्त गाँवों को पिछली सरकार के समय गाँवों में शौचालय बनाने के लिए 50 लाख रुपए जारी किये गए थे, परन्तु यह पैसे उक्त कामों पर खर्च नहीं होने की शिकायत मिली थी जिस पर कार्रवाई करते हुए कमलजीत सिंह जे.ई. और जतिन्दर सिंह जे.ई. को पड़ताल करने के लिए लिखा गया।

उक्त पड़ताल में सामने आया कि इन गाँवों में कोई भी शौचालय नहीं बना परन्तु बासरके पंचायत ने 15 लाख 22 हज़ार 500 रुपए, कोटली नसीर ख़ान ने 16 लाख 80 हज़ार रुपए और दाउके ने 17 लाख 97 हज़ार 500 रुपए निकलवाए हैं।

इकबालजीत सिंह ने बताया कि इसके इलावा भी एक करोड़ 31 लाख रुपए के पंचायती फंड घोटाले की जांच जारी है और जल्दी ही उक्त दोष सम्बन्धित पुलिस कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

Tags:    

Similar News