जमीन मामले में भाजपा सांसद कमलेश पासवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के कैन्ट थाने में जमीनी मामले को लेकर भाजपा सांसद कमलेश पासवान तथा 28 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।;
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के कैन्ट थाने में जमीनी मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद कमलेश पासवान तथा 28 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
#Gorakhpur: Case registered against Bansgaon BJP MP Kamlesh Paswan in connection with a land grabbing case. pic.twitter.com/LXghIe57E7
पुलिस सूत्रों के अनुसार राजघाट क्षेत्र के बनकटी चक निवासी असदउल्लाह वारसी ने बांसगांव सीट से सांसद पासवान पर कैन्ट थाने के रूस्तमपुर, नहर रोड स्थित एक प्लाट की नवनिर्मित चहारदीवारी गिराने के साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है। इस मामले में उन्होनेे सासंद के अलावा आठ नामजद तथा 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इससे पहले उन्होने 100 नम्बर पर पुलिस को फोन कर भी सूचना दी थी कि सांसद कमलेश पासवान के समर्थक असलहों से लैस होकर रूस्तमपुर, नहर रोड स्थित उनके प्लाट की चहरदीवारी गिरा रहे हैं। इस मामले की सूचना मिलने पर कैन्ट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। इस बीच आरोपी फरार हो गये।
उन्होने बताया कि सांसद कमलेश पासवान और निकहत आरा के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने तथा अन्य लोगों के विरूद्ध बलवा, मारपीट, तोड फोड करने का अभियोग दर्ज किया गया है।
इस मामले की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। असदउल्लाह ने एहतियातन प्लाट में सीसीटीवी कैमरा लगा रखा था। उन्होने कल देर रात सीसीटीवी फुटेज लेकर थाने में तहरीर दी।
पुलिस ने बताया कि तहरीर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर देर रात मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अर्जुन ने बताया कि चहारदीवारी गिराये जाने की पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में रिकार्ड है।
उन्होंने कहा कि इसे देखने से स्पष्ट है कि असलहे के बल पर चहारदीवारी गिरायी गयी है। सतीश नांगलिया और सतीश दूबे आदि असलहे लहराकर लोगों को धमकी दे रहे हैं। घटनाक्रम के दौरान वे लोग मोबाइल फोन के जरिए लगातार सांसद से सम्पर्क बनाये रहे।
अर्जुन ने कहा कि एक दिन पहले सासंद उसी जमीन के मामले में पैरवी करने आये थे। किसी को कानून को हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जा सकती है।
दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। इस बीच, भाजपा के सांसद कमलेश पासवान ने कहा कि रूस्तमपुर प्लाट से कोई वास्ता नहीं है और उनके एक परिचित ने उस जमीन का एग्रीमेंट कराया है।
गत शनिवार को उस पर निर्माण करा रहे थे जिसकी जानकारी होने पर उसका निर्माण रूकवाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से सिफारिश करने गया था। उसके बाद क्या हुआ पता नहीं है।