हांगकांग जा रहे यात्री के पास से कारतूस बरामद
आइजीआइ एयरपोर्ट पर सीआइएसएफ के जवानों ने विदेश जा रहे एक यात्री के पास से तीन कारतूस बरामद किए;
नई दिल्ली। आइजीआइ एयरपोर्ट पर सीआइएसएफ के जवानों ने विदेश जा रहे एक यात्री के पास से तीन कारतूस बरामद किए।
रजत गुप्ता जेट एयरवेज की फ्लाइट से हांगकांग जाने के लिए टर्मिनल-3 पहुंचे थे। कारतूस बरामद होने के बाद जवानों ने उनकी यात्रा रद करा पुलिस के हवाले किया। वे हथियार या कारतूस संबंधी दस्तावेज पेश नहीं कर सके। आइजीआइ एयरपोर्ट थाना पुलिस कारतूस जब्त कर मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक घटना 10 जुलाई देर रात की है। रजत गुप्ता का जेट एयरवेज की फ्लाइट (संख्या 9डब्ल्यू-078) का हांगकांग का टिकट बना हुआ था। चेकइन के बाद वह सिक्योरिटी होल्ड एरिया (एसएचए) में पहुंचे। सुरक्षा जांच के लिए उनके हैंड बैगेज को एक्स-रे मशीन से गुजारा गया तो उसमें कारतूस दिखे।
गौरतलब है कि ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस) ने सुरक्षा के मद्देनजर विमान यात्रा के दौरान हथियार और कारतूस आदि ले जाने पर प्रतिबंध लगा रखा है। इनके मिलने पर यात्रियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाता है।