बोका जूनियर्स के साथ करार के लिए कार्लोस तेवेज ने छोड़ा शंघाई शेनहुआ का साथ

अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी कार्लोस तेवेज ने अपने पूर्व क्लब बोका जूनियर्स के साथ करार के लिए चीन के क्लब शंघाई शेनहुआ का साथ छोड़ दिया है;

Update: 2018-01-07 17:06 GMT

ब्यूनस आयर्स। अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी कार्लोस तेवेज ने अपने पूर्व क्लब बोका जूनियर्स के साथ करार के लिए चीन के क्लब शंघाई शेनहुआ का साथ छोड़ दिया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, बोका ने अपनी वेबसाइट पर एक फोटो जारी कर तेवेज को अपने खिलाड़ियों के साथ अभ्यास करते हुए दिखाया है।

क्लब ने अपने संदेश में कहा, "एशियाई क्लब के साथ नाता तोड़ने के बाद तेवेज अपने देश पहुंच चुके हैं। वह शुक्रवार को बोका के साथ जुड़े।"

तेवेज ने चीनी क्लब के साथ 2017 में सिर्फ 16 मैच खेले। दिसम्बर 2016 में तेवेज ने दो साल के करार के तहत शेनहुआ के साथ खेलना स्वीकार किया था।
 

Tags:    

Similar News