मप्र सरकार विद्यार्थियों के लिये हर जिले में नियुक्त करेगी करियर काउंसलर

मध्यप्रदेश सरकार प्रदेश के विद्यार्थियों के लिये हर जिले में पांच करियर काउंसलर नियुक्त करेगी।;

Update: 2018-05-20 17:24 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार प्रदेश के विद्यार्थियों के लिये हर जिले में पांच करियर काउंसलर नियुक्त करेगी।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस बार विद्यार्थियों के लिये करियर काउंसलर की विशेष व्यवस्था की जा रही है ताकि बच्चों को अपने भविष्य का रास्ता तय करने में भरपूर मदद मिले। हर जिले में कॅरियर काउंसलिंग की व्यवस्था की जायेगी। इसके लिये 70 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले विद्यार्थियों के जिलेवार सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे।

सम्मेलन में विद्यार्थियों का स्वागत किया जायेगा और उन्हें कॅरियर काउंसलिंग दी जायेगी। हर जिले में रोजगार कार्यालय में न्यूनतम पाँच करियर काउंसलर नियुक्त किये जायेंगे। उच्च शिक्षा विभाग के सहयोग से भी प्रत्येक जिले में दो-दो कॅरियर काउंसलर उपलब्ध होंगे। 

Tags:    

Similar News