कारवां-ए-अमन बस  लगातार चौथे सप्ताह भी स्थगित

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की राजधानी मुजफ्फराबाद और श्रीनगर के बीच चलने वाली कारवां-ए-अमन बस आज लागातार स्थगित

Update: 2019-03-25 13:01 GMT

श्रीनगर । पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की राजधानी मुजफ्फराबाद और श्रीनगर के बीच चलने वाली कारवां-ए-अमन बस आज लगातार चौथे सप्ताह भी स्थगित रही। 

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि लगातार चौथे सप्ताह सोमवार को भी कोई बस नहीं चलेगी। उन्होंने यूनीवार्ता से कहा कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास उरी सेक्टर में भारतीय सेना के आखिरी चौकी पर अमन सेतु और कमान पोस्ट के बीच पीस पुल पर मरम्मत का काम जारी है। 

मरम्मत का काम खत्म होने के बाद एलओसी पार बस सेवा को शुरु कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो इस बस में यात्रा करने वाले थे उन यात्रियों की इसकी जानकारी दी गई है तथा इन यात्रियों को अगली बस में भेजा जाएगा। 

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा के दोनों ओर के लोगों को यात्रा करने की अनुमति देने पर सहमत हुए जिसके बाद सात अप्रैल 2005 को इस बस सेवा की शुरुआत की गई थी। हालांकि दोनों तरफ के लोग खुफिया एजेंसी की ओर से नामों को मंजूरी देने के बाद ही यात्रा कर सकते हैं। 

Full View

Tags:    

Similar News