कारवां-ए-अमन बस भारतीय सैन्य चौकी कमान पोस्ट से रवाना हुई 

 जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के मुजफ्फराबाद के बीच चलने वाली कारवां-ए-अमन बस आज सुबह अंतिम भारतीय सैन्य चौकी कमान पोस्ट से रवाना हुई;

Update: 2017-03-27 10:53 GMT

श्रीनगर।  जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के मुजफ्फराबाद के बीच चलने वाली कारवां-ए-अमन बस आज सुबह अंतिम भारतीय सैन्य चौकी कमान पोस्ट से रवाना हुई।

अाधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह बस उरी के सलामाबाद व्यापार सुविधा केंद्र (टीएफसी) तक पहुंच गयी है। दोनों ओर से चलने वाली इस बस में कितने यात्री सवार है यह दोपहर तक पता चल पायेगा। अप्रैल 2005 में शुरू हुई कारवां-ए-अमन बस सेवा से अब तक नियंत्रण रेखा के दोनों ओर से हजारों लोग यात्रा कर चुके हैं। 
 

Tags:    

Similar News