कार चुराने वाला गिरोह का पर्दाफश, छह गिरफ्तार
थाना सेक्टर-39 पुलिस ने लग्जरी कारों की चोरी करने वाले एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है;
नोएडा। थाना सेक्टर-39 पुलिस ने लग्जरी कारों की चोरी करने वाले एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। वहीं इनके 5 साथी अभी भी फरार हैं।
पुलिस ने इनके पास से एनसीआर क्षेत्र से चोरी की गई 7 लग्जरी कारें बरामद की है। गिरफ्तार बदमाश करीब 17 साल से वाहन चोरी के धंधे में संलिप्त हैं। इन लोगों ने अभी तक एक हजार से ज्यादा वाहन चोरी करना स्वीकार किया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए बदमाशों में से दो दिल्ली में मकोका में जेल में बंद रहे हैं।
एसएसपी लव कुमार ने बताया कि बीती रात को गश्त पर निकली थाना सेक्टर-39 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर सेक्टर- 106 के पास से 6 वाहन चोर रवि उर्फ भूप सिंह निवासी मथुरा, विपिन निवासी मथुरा, सुजान निवासी भरतपुर, सर्वेश निवासी इटावा, लक्ष्मीनारायण निवासी भरतपुर, गौरव तोमर निवासी मध्य प्रदेश मुरैना को गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने एनसीआर क्षेत्र से चोरी की गई कारें बरामद किया है।
जिसमें दो क्वेटा, 2 होंडासिटी, दो हौंडा इमेज, एक स्विफ्ट डिजाइर कार है एसएसपी लव कुमार ने बताया कि पकड़े गए बदमाश बदमाशों के पास साथी फरार हैं जिनके नाम राज भाटिया सुबोध यादव मोंटू राजू शर्मा व रहमान है। एसएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह डिमांड के आधार पर लग्जरी कारें चोरी करते रहे है।
कार चोरी करने के बाद रहमान चोरी के कारों का फर्जी कागज बनाता है और उसे मोटे दाम पर बेच दिया जाता है एसएसपी ने बताया कि इन लोगों के पास लग्जरी कारों के ताले तोड़ने में प्रयोग होने वाली प्रोग्रामिग मशीनए बैटरी से चलने वाली ड्रिल मशीन 17 गाड़ियों के बने हुए फर्जी आरसी मोबाइल बरामद हुए है।