कार पलटने से 2 लोगों की मौत
राजस्थान के नागौर जिले में गोगेलाव डेम के पास कल देर रात एक कार के अनियंत्रित होकर पलट जाने से दो युवकों की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए।;
जयपुर। राजस्थान के नागौर जिले में गोगेलाव डेम के पास कल देर रात एक कार के अनियंत्रित होकर पलट जाने से दो युवकों की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार तेज गति के कारण अनियंत्रित होकर पलटी कार सड़क से करीब दस फीट दूर बबूल के पेड़ से टकरा गई जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी तथा तीन लोग घायल हो गये।
पुलिस ने शवों को जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया तथा घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस के अनुसार दुर्घटना में मृत राजेंद्र बिश्नोई अलाव गांव में एक निजी स्कूल का संचालक था तथा कैलाश स्कूल में शिक्षक था। घायल हुए तीनों युवक भी स्कूल से जुड़े हुए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार को स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह था। इसके चलते तैयारियों की सामग्री लाने के लिए कार से नागौर जा रहे थे।