शरद पवार के काफिले की कार पलटी, पुलिसकर्मी चोटिल

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार के काफिले में शामिल एक कार आज अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें एक पुलिसकर्मी को मामूली चोटें आई;

Update: 2020-06-29 16:28 GMT

पुणे (महाराष्ट्र) । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार के काफिले में शामिल एक कार आज अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें एक पुलिसकर्मी को मामूली चोटें आई हैं, वहीं पवार बाल-बाल बचे। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। यह घटना मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर अमृतांजन ब्रिज के पास घटित हुई। यह गाड़ी पवार की गाड़ी के पीछे चल रही थी। उनको स्कार्ट करते हुए गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे वहां जाम लग गया।

हादसे में घायल हुए ड्राइवर और एक पुलिसकर्मी को गाड़ी से निकालकर अस्पताल ले जाया गया।

इस हादसे में पवार सुरक्षित बचे और वह मुंबई के लिए रवाना हो गए। घायल पुलिसकर्मी को प्रथामिक उपचार दिया गया। मौके पर मौजूद पुलिस ने एक्सप्रेसवे पर लगे जाम को खुलवाया।


Full View

Tags:    

Similar News