डिवाइडर से टकरायी कार, महिला समेत चार की मृत्यु

 उत्तर प्रदेश में कन्नौज के नगला क्षेत्र में आज कार के डिवाइडर से टकरा जाने के कारण एक महिला समेत चार की मृत्यु हो गयी और चार अन्य घायल हो गये;

Update: 2017-09-30 16:28 GMT

कन्नौज।  उत्तर प्रदेश में कन्नौज के नगला क्षेत्र में आज कार के डिवाइडर से टकरा जाने के कारण एक महिला समेत चार की मृत्यु हो गयी और चार अन्य घायल हो गये। पुलिस के अनुसार आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराकर सुबह कार पलट गई। इसमें चार लोगों की मृत्यु हो गई जबकि चार अन्य जख्मी हो गए।

मृतकों में बस्ती की रहने वाली महिला प्रेमा देवी (45) की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि फैजाबाद के राज (15) ने मेडिकल कालेज तिर्वा में दम तोड़ा। करीब 35 वर्षीय दो मृतकों की पहचान नहीं हो पायी है।

ड्राइवर सन्तोष का कहना है कि उसे हलकी झपकी आयी और कार डिवाइडर में टकरा गयी। कार में सवार सभी लोग पानीपत की एक धागा फैक्ट्री में करते थे और वे अपने-अपने घर त्यौहार मनाने जा रहे थे।
 

Tags:    

Similar News