अफगानिस्तान में मोर्टार के गोले की चपेट में आई कार, 5 की मौत
अफगानिस्तान के दक्षिणी प्रांत कंधार में एक कार के मोर्टार के गोले की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2021-08-02 03:16 GMT
काबुल। अफगानिस्तान के दक्षिणी प्रांत कंधार में एक कार के मोर्टार के गोले की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई।
स्थानीय मीडिया ने रविवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। एरियाना न्यूज के अनुसार मृतकों में दो बच्चे और एक महिला शामिल हैं1
रिपोर्ट के अनुसार सुरक्षा अधिकारियों को संदेह है कि मोर्टार के गोले से हमला करने के पीछे तालिबान का हाथ है।
गौरतलब है कि अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बीच तालिबान के हमलों में बढ़ोतरी हो रही है। इस दौरान अफगानिस्तान के सरकारी सुरक्षा बलों और तालिबान आतंकवादियों के बीच टकराव भी बढ़ गये हैं।