महाराष्ट्र के औरंगाबाद में कुएं में गिरी कार, दो की मौत, तीन घायल
महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में औरंगाबाद-कन्नड मार्ग पर दौलदाबाद किले के सामने आज तड़के एक कार के सड़क किनारे स्थित कुएं में गिरने के कारण दो लोगों की मौत;
औरंगाबाद । महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में औरंगाबाद-कन्नड मार्ग पर दौलदाबाद किले के सामने आज तड़के एक कार के सड़क किनारे स्थित कुएं में गिरने के कारण दो लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य लोग घायल हो गये
बताया जा रहा है कि दुर्घटना के समय ये लोग नव वर्ष के मौके पर पार्टी करके औरंगाबाद से लौट रहे थे। इसी दौरान चालक कार पर नियंत्रण खो बैठा और कार सड़क किनारे स्थित कुएं में जा गिरी।
पुलिस ने बताया कि कार और मृतकों के शवों को कुएं से निकाल लिया गया है। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान औरंगाबाद के रोकड़ कॉलोनी निवासी सौरव विजय नंदपुरकर (29), औरंगाबाद के पुंडलिक नगर निवासी वीरभस कस्तुरे (30) के तौर पर हुई है। घायलों के नाम नितिन सिरसिकर, प्रतीक कपड़िया तथा मधुर जायसवाल है।
पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।