कर्नाटक में पानी से भरे गड्ढे में गिरी कार, चार की मृत्यु
कर्नाटक के मंगलुरु जिले के पुट्टुर तालुक के कावु गांव में आज सुबह एक कार सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी जिससे उसमें सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मृत्यु
By : एजेंसी
Update: 2019-09-02 13:53 GMT
मंगलुरु। कर्नाटक के मंगलुरु जिले के पुट्टुर तालुक के कावु गांव में आज सुबह एक कार सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी जिससे उसमें सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मृत्यु हो गई।
पुलिस के मुताबिक मृतकों में एक दंपति और उनके दो बच्चे शामिल है और यह परिवार कोडागु जिले के सुनटीकोप्पा शहर का रहने वाला था। घटना के बाद पुलिस और अग्निशमन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर वाहन और शवों को गड्ढे से बाहर निकाला।
मृतकों में अशोक, सुमालता, सुमन और वर्षा कुमारी शामिल हैं। सूत्रों ने बताया कि कार पानी से भरे 20 फुट गहरे गड्ढे में गिरी थी और इसमें सवार कोई भी सदस्य वाहन से बाहर नहीं निकल पाया और अंदर ही घुटकर उनकी मृत्यु हो गई।