हिमाचल में कार खाई में गिरी, तीन लोगों की मौत दो अन्य घायल
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से करीब 100 किलोमीटर दूर चैपाल उपमंडल अंतर्गत भोलणू के समीप आज एक कार के सड़क से फिसल कर गहरी खाई में गिरने से इसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई;
शिमला । हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से करीब 100 किलोमीटर दूर चैपाल उपमंडल अंतर्गत भोलणू के समीप आज एक कार के सड़क से फिसल कर गहरी खाई में गिरने से इसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार देर रात धबास-सरेन सड़क मार्ग पर हुई। घटना के समय गाड़ी में कुल पांच लोग सवार थे जिनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई है और एक घायल ने अस्पताल में प्राथमिक उपचार के दौरान दम तोड़ा। पुलिस और ग्रामीणों ने गंभीर रूप से दो घायलों को चैपाल नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया जहां से इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला के लिए रेफर कर दिया। मृतकों की शिनाख्त जगत सिंह(50), बलवीर(42) और जगत सिंह(45) के रूप में की गई है। घटना में हताहत लोग सिरमौर जिले के शिलाई के कांडों भटनोल पंचायत के निवासी बताए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि चैपाल इलाके में गत तीन दिनों में विभिन्न सड़क हादसों में छह लोगों की मौत हुई है। इससे पहले सोमवार को बदलावग के समीप कार हादसे में चालक नरेश कुमार की मौत हो गई थी। चार नवम्बर को दो लोगों की मौत सड़क हादसे में मौत हुई थी।