सड़क दुर्घटना में कार चालक की मृत्यु
उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के औद्योगिक क्षेत्र में आज हुई सड़क दुर्घटना में कार चालक की मृत्यु हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-10 14:19 GMT
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के औद्योगिक क्षेत्र में आज हुई सड़क दुर्घटना में कार चालक की मृत्यु हो गयी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मेजा क्षेत्र के कौड़यार घाट निवासी सलमान (30) कार से इलाहाबाद आ रहा था।
औद्योगिक क्षेत्र में आईटीआई कंपनी गेट के सामने आगे चल रहे ट्रैक्टर को ओवरटेक करने के प्रयास में कार उससे टकरा कर पलट गई। हादसे में कार चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। इस सिलिसले में मामला दर्जकर पुलिस छानबीन कर रही है।