यमन में सैन्‍य किचन पर कार बम से विस्फोट, 4 सैन्यकर्मियों की मौत

यमन के अदन में आज एक सैन्‍य किचन पर कार बम से विस्फोट किया गया जिसमें चार सैन्यकर्मी मारे गए;

Update: 2018-03-13 17:31 GMT

अदन।  यमन के अदन में आज एक सैन्‍य किचन पर कार बम से विस्फोट किया गया जिसमें चार सैन्यकर्मी मारे गए। कुख्‍यात आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने यमन के दक्षिणी हिस्‍से में एक सैन्‍य किचन पर हुए कार बम विस्‍फोट की जिम्‍मेदारी ली है।

आईएस की समाचार एजेंसी 'अमाक' के हवाले से यह खबर सामने आई है। चश्मदीदों के अनुसार इस हमले में कम से कम चार लोग मारे गए।

अदन में एक सैन्‍य किचन से विस्‍फोटक से भरी कार से धमाका कर दिया जहां संयुक्‍त अरब अमीरात द्वारा प्रशिक्षित एवं समर्थित यमनी सुरक्षाबलों के लिए खाना बनाया जा रहा था।

गौरतलब है कि पिछले महीने भी अदन में आतंकवाद निरोधक मुख्यालय को निशाना बनाकर हमला किया गया था जिसमें 14 लोग मारे गये थे। यहां सऊदी अरब की अगुआई वाली गठबंधन सेना में यूएई सुरक्षाबल भी 2015 से तैनात हैं। यह गठबंधन 2015 से यमन में हादी सरकार को बहाल करने के लिए ईरान समर्थित हौती विद्रोहियों के खिलाफ हमले कर रहा है। यह शहर सऊदी अरब और अंतरराष्ट्रीय समर्थन प्राप्त राष्ट्रपति अब्दराब्बू मंसूर हादी सरकार की अंतरिम राजधानी है।


Full View

Tags:    

Similar News