सीरिया में कार बम विस्फोट, पांच की मौत और सात घायल
सीरिया के पूर्वाेत्तर प्रांत के कामिश्ली प्रांत में हुए एक कार बम विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई और सात घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-19 12:12 GMT
बैरुत। सीरिया के पूर्वाेत्तर प्रांत के कामिश्ली प्रांत में हुए एक कार बम विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई और सात घायल हो गए।
समाचार एजेंसी की सना ने यह जतानकारी देते हुए बताया कि विस्फोट अल हे अल गरबी को निशाना बनाकर किया गया था। विस्फोट जिस शहर में हुआ है वह कुर्दिश लड़ाको का गढ़ माना जाता है।
इससे पहले गत वर्ष सितंबर में यहां एक मोटरसाइकिल में धमाका हुआ था जिसमें कई लोग घायल हो गए थे।