अमरोहा में कार और मोटरसाइकिल की टक्कर, एक की मृत्यु, दो घायल
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में सोमवार को कार और मोटरसाइकिल की आमने-सामने हुई टक्कर में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गये
By : एजेंसी
Update: 2020-05-04 11:48 GMT
अमरोहा । उत्तर प्रदेश के अमरोहा में सोमवार को कार और मोटरसाइकिल की आमने-सामने हुई टक्कर में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि आज तड़के हसनपुर क्षेत्र के रहरा शाहपुर गांव के पास कार और मोटरसाइकिल में आमने सामने की टक्कर हो गई।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार मलवानी डगरौला गांव निवासी जयपाल(55) की मौके पर मृत्यु हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गये। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।