दो छात्राओं को कैंटर ने मारी टक्कर, एक की मौत

अजरौंदा और ओल्ड फरीदाबाद पुल शुरू होने से पैदल और दोपहिया वाहनों के लिए राष्टï्रीय राजमार्ग खतरनाक हो गया है;

Update: 2017-04-02 11:57 GMT

फरीदाबाद। अजरौंदा और ओल्ड फरीदाबाद पुल शुरू होने से पैदल और दोपहिया वाहनों के लिए राष्टï्रीय राजमार्ग खतरनाक हो गया है। दोपहर के समय मैग्पाई चौक पार करते समय नेहरू कॉलेज की दो छात्राओं को कैंटर ने टक्कर मार दी। हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल है। 

एनआईटी पांच निवासी नेहा (18) और आदर्श नगर निवासी मनीषा (18) नेहरू कॉलेज में स्नातक द्वितीय वर्ष की छात्राएं हैं। कक्षा खत्म होने पर करीब दो बजे दोपहर दोनों घर जाने के लिए  कॉलेज से साथ ही निकली थीं। मैग्पाई चौक पर हाईवे पार करते समय दिल्ली की ओर से आ रहे अनियंत्रित गति कैंटर ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में नेहा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मनीषा गंभीर रूप से घायल हो गई। चालक कैंटर सड़क पर ही छोड़ कर फरार हो गया।

हादसे की सूचना मिलने पर आनन फानन मौके पर पहुंचे सेक्टर- 16 चौकी इंचार्ज पुलिस उप निरीक्षक बसंत ने जान बच जाने उद्देश्य से दोनों को तुरंत बीके सिविल अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने नेहा को मृत घोषित कर दिया जबकि मनीषा को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। एसआई बसंत ने बताया कि मनीषा के बयान के आधार पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कैंटर कब्जे में ले लिया गया है जल्द ही आरोपी चालक को पकड़ा जाएगा।
 

Tags:    

Similar News